स्वीकृत कार्यों की गुणवत्ता पर दिया विशेष जोर
देहरादून: मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा मसूरी विधानसभा अंतर्गत क्यारकुली ग्राम सभा तथा आस-पास चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा निमार्ण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
विधायक गणेश जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि मेरा प्रयास रहता है कि मेरी विधानसभा अंतर्गत जनआंकांक्षाओं के अनुसार विकास कार्य किसी भी कीमत पर रूकने नहीं चाहिए। और जो काम हो रहे हैं उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसी क्रम में ग्राम प्रधान जी के आग्रह पर मैं आज यहां मनरेगा, जिला योजना तथा विधायक निधि व अन्य मदों से स्वीकृत विकास कार्यों का निरीक्षण करने आया हूं। पूर्व प्रधान पूरन मनराल ने बताया कि इस क्षेत्र में तथा आस-पास जितने विकास कार्य विधायक गणेश जोशी जी के समय में हो रहे हैं इतने आज तक कभी भी नहीं हुए। विशेष तौर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, ग्राम प्रधान राकेश रावत के कार्यकाल में अब तक लगभग 80,00,000-से भी आधिक के विकास कार्य हो चुके हैं।