शेरवुड कॉलेज में प्रधानाचार्य विवाद को लेकर सुनवाई की अगली तिथि 11 जनवरी निर्धारित
नैनीताल:नैनीताल हाईकोर्ट ने सोमवार को शेरवुड कॉलेज में प्रधानाचार्य विवाद को लेकर सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई के लिए 11 जनवरी की तिथि तय की है। मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथ एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई। अब लखनऊ डायसिस तथा प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने उन्हें पक्षकार बनाने की गुहार लगाई है।
हाईकोर्ट की पिछली तिथि में हुई सुनवाई में प्रधानाचार्य संधू की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया था कि आगरा डायसिस ने गलत तरीके से कोर्ट से प्रोटेक्शन ले लिया है। उक्त याचिका में पहले उन्हें पक्षकार बनाया गया था, बाद में उन्हें हटा दिया गया, जबकि वे स्वयं पीड़ित पक्षकार हैं। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी कहा था कि आगरा डायसिस वर्तमान में रजिस्टर्ड नहीं है।
संबंधित मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन है। इसके अलावा इसी केस की एसएलपी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। मामले के अनुसार, आगरा डायसिस ने बीती 21 अक्तूबर को पूर्व में संधू को प्रधानाचार्य पद से हटाकर पीटर धीरज इमैनुअल को कॉलेज के अंतरिम प्रधानाचार्य के रूप में नियुक्त कर दिया था। इसके बाद आगरा डायसिस के इमैनुअल हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में पुलिस सुरक्षा के साथ शेरवुड कॉलेज पहुंचे। लेकिन उन्हें स्कूल परिसर में प्रवेश तक नहीं करने दिया गया। इस पर आगरा डायसिस ने फिर हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया। अब लखनऊ डायसिस एवं संधू ने उन्हें पक्षकार बनाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी।