कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए ब्लाक स्तर पर दी ट्रेनिंग

देहरादून: उत्तराखंड में पहले चरण में हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है। कोरोना टीका लगाने के लिए आशा वर्करों, एएनएम व डॉक्टरों को जिला और ब्लाक स्तर पर ट्रेनिंग दी गई है। वैक्सीन टीके को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम आशा वर्करों के माध्यम से किया जाएगा।
राज्य में कोरोना टीकाकरण के लिए नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मार्तोलिया का कहना है कि कोरोना टीकाकरण के लिए नियमित रूप से राज्य, जिला और ब्लाक स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। पहले चरण में प्रदेश के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के 93 हजार हेल्थ वर्करों को कोरोना टीका लगाया जाना है। कोरोना वैक्सीन पहुंचाने और लगाने के लिए 11 हजार आशा वर्करों, 2500 एएनएम और दो हजार डॉक्टरों को जिला व ब्लाक स्तर पर ट्रेनिंग दी गई है। कोरोना वैक्सीन को एक निश्चित तापमान में सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन स्थापित किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से राज्य को आईएलआर, डीप फ्रीजर की आपूर्ति की जा रही है। जिन्हें जिलों को भेजा जा रहा है। कोरोना वैक्सीन को रखने के लिए देहरादून, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा व श्रीनगर गढ़वाल में बड़े स्तर के कोल्ड चेन सेंटर बनाए जाएंगे। जहां से अन्य वैक्सीन को अन्य छोटे-छोटे सेंटरों में सप्लाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *