नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित हुई कुंडेश्वरी की कविता जोशी

देहरादून/काशीपुर (महानाद) : कुंडेश्वरी निवासी कविता को देहरादून में जोशी नारी शक्ति सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी बंशीधर भगत तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक हरबंस कपूर ने सम्मानित करते हुए शाल, ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र भेट कर सम्मानित किया।
देहरादून में केन्द्रीय कूर्माचल परिषद द्वारा कूर्माचल भवन देहरादून में होली सांस्कृतिक समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया। इसी क्रम में कूर्माचल परिषद द्वारा अलग अलग क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर रही 4 महिलाओ को नारी शक्ति सम्मान- 2020 दिया गया।
मुख्य अतिथि समेत समस्त अतिथियो ने दीप प्रज्जवलन किया। इससे पूर्व कूर्माचल भवन में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में दीप प्रज्जवलन संरक्षक आरएस परिहार अध्यक्ष कमल रजवार, महासचिव चन्द्रशेखर जोशी समेत सभी केन्द्रीय तथा शाखा पदाधिकारियो द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि- बंशीधर भगत प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड, गामा- मेयर – कार्यक्रम अध्यक्ष- गणेश जोशी विधायक एवं संरक्षक- अति विषिश्ट अतिथि- -अति विशिष्टष अतिथि- हरबंस कपूर – विशिष्ट अतिथि- जेपी ममगाई- सूचना आयुक्त- उत्तराखण्ड सूचना आयोग द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
नारी शक्ति सम्मान- 2020 एवं होली मिलन समारोह कूर्माचल गौरव सम्मान- 2020 दिया गया
त्रिवेणी देवी स्मृति नारी षक्ति सम्मान- 2020 – के लिए 4 महिला शक्तियो को दिया गया है- मैमोन्टो, शाल, सर्टिफिकेट सम्मान स्वरूप दिया गया हैं। अतिथियो के कर-कमलो से यह पुरस्कार दिये गये।
1- उमा कोठारी- खेलकूद के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए
2- मंजू पाण्डे- संगीत के क्षेत्र में मार्वल्स रिकार्ड बुक आफ इंडिया- 12 घण्टे गायन कर अपना 6 घण्टे का रिकार्ड तोडा
3 कविता जोशी- सर्टिफाइड योगा टीचर फ्राम योगा एलायंस यू0एस0ए0
4- मीरा जोशी- ऐपण और पारम्परिक लोक कला उत्थान हेतु
1- उमा कोठारी- सेवानिवृत्त प्रषा0 अधिकारी पी0डब्ल्यू0डी0 तथा स्टेट चैम्पियन, कबड्डी, गोला फेंक, बैडमिंटन- कूर्माचल परिशद देहरादून द्वारा इनके इस विशेष कार्य को देखते हुए त्रिवेणी देवी स्मृति नारी शक्ति सम्मान- 2020 से पुरस्कृत कर रही है।
2- मंजू पाण्डे-मारवलेस रिकार्ड बुक आफ इण्डिया, वर्ष 2016 मे 6 घण्टे तक लगातार गायन का रिकार्ड बनाया, मारवलेस रिकार्ड बुक आफ इण्डिया 12 घण्टे तक लगातार गायन का अपना ही रिकार्ड तोडा, स्वर कोकिला अवार्ड, अनूप जलोटा जी के साथ स्टेज प्रोग्राम की प्रस्तुति दी है। कूर्माचल परिषद देहरादून द्वारा इनके इस विशेष कार्य को देखते हुए त्रिवेणी देवी स्मृति नारी षक्ति सम्मान- 2020 से पुरस्कृत कर रही है।
3- कविता जोशी- सर्टिफाइड योगा टीचर फ्राम योगा एलायंस यू0एस0ए0- संस्थापिका सोहम योगपीठ, योग टीचर ट्रेनिंग स्कूल, मास्टर्स डिग्री- योगा साइंस, सर्टिफाइड योग शिक्षिका -योगा एलाइंस यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका, वर्तमान में अपने योगा सेन्टर में 200 से ज्यादा महिलाओ को योग की ट्रेनिंग देकर उनको चुस्त दुरूस्त में महान योगदान दे रही है।
समाज के प्रति इनके इस कार्य को देखते हुए कूर्माचल परिषद देहरादून त्रिवेणी देवी स्मृति नारी शक्ति सम्मान- 2020 से पुरस्कृत कर रही है।
4- मीरा जोशी- अल्मोडा निवासी है। आपने ऐपण और पारम्परिक लोक कला उत्थान हेतु बेहतरीन कार्य किये हैं। भारतीय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिल्पी है। ऐपण एवं पारम्परिक लोक संस्कृति उत्थान हेतु अनेको पुरस्कार विजेता है। ऐपण विदूशी सम्मान, मील का पत्थर सम्मान, कला रत्न सम्मान आदि प्राप्त किये हैं।
समाज के प्रति इनके इस कार्य को देखते हुए कूर्माचल परिशद देहरादून त्रिवेणी देवी स्मृति नारी शक्ति सम्मान- 2020 से पुरस्कृत कर रही है।