हाथीपुल पर दोपहिया वाहन आवगमन खोलने की मांग

हरिद्वार। श्री गंगा सभा के महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ के नेतृत्व में पुरोहित और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात की। हाथी पुल पर दोपहिया वाहन आवगमन खोलने के लिए वार्ता की। श्री गंगा सभा के महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि पुरोहित और व्यापारी इस पुल से ही सुभाष घाट और कुशाघाट की ओर से बाजार में आते हैं। स्थानीय निवासी और बुजुर्गजन भी इसी पुल का प्रयोग करते हैं। मेलाधिकारी ने परिचय पत्र दिखाने पर ही पुल पर आवागमन की अनुमति दी। जिस पर सभी ने सहमति दी तथा मेलाधिकारी दीपक रावत का पुल पर आवागमन पुनः खोलने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह,गंगा सभा के स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी, उज्ज्वल पंडित, होटल एसोसिएशन से आशुतोष शर्मा,व्यापारी नेता संजीव नैय्यर, शिवकुमार कश्यप,कमल बृजवासी, सचिन झा, विशालमूर्ति भट्ट,सुरेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।