25 वाहनों के काटे चालान, एक सीज

विकासनगर, । बढ़ती दुर्घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर गुरूवार को मुख्य प्रशासनिक अध्किारी परिवहन एसके निरंजन ने विकासनगर, हरर्बटपुर, कालसी आदि क्षेत्रों में घूम-घूमकर वाहनों को रोककर चैक किया और बताया अनिमियता पाये जाने पर 25 वाहनों के चालन काटें तो वहीं एक वाहन को सीज किया गया। उन्होंने सभी चालको को वाहनों में ओवरलोड और क्षमता से अध्कि सवारी नही बैठाने की सख्त हिदायत देते हुए कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी। अधिकारी का कहना है की ओवर लोडिंग आदि के खिलापफ उनका अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *