अलंकरण समारोह में 41 सैनिक व अधिकारी हुए सम्मानित 

देहरादून। गोल्डन की डिवीजन ने आज रंजीत सिंह ऑडिटोरियम क्लेमनटाउन में अलंकरण समारोह का आयोजन किया। समारोह में विशिष्ट सैन्य अधिकारियों और सैनिकों द्वारा प्रदान की गई असाधारण बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन भारतीय सेना की पश्चिमी कमान द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह, परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक, पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पश्चिमी कमान ने वीरता और विशिष्ट सेवा के लिए पुरस्कार प्रदान किए। पश्चिमी कमान की 16 यूनिटों को उनके सर्वोच्च व्यावसायिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
41 पुरस्कारों का प्रस्तुतीकरण इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा जिसमें 32 सैन्य अधिकारियों और सैनिकों द्वारा किये गए वीरता कार्यों का संक्षेप पढ़कर सुनाया गया तथा वीरता पदक प्रदान किए गए। विषम परिस्थितियों में की गई इन वीरों की वीर गाथा से पूरा वातावरण देशभक्ति के स्वर से गूँज उठा। जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने सभी पुरस्कृत और प्राप्तकर्ताओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और भारतीय सेना का गौरव बनाए रखने के लिए बधाई दी और भारतीय सेना की छवि को कायम रखने की सलाह दी तथा सभी रैंक को उनके समर्पण और उत्तरदायित्व के प्रति निष्ठा के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि पश्चिमी कमान के सभी रैंक भारतीय सेना के इन वीरों के आदर्श और साहस का अनुकरण करेंगे। राजेंद्र प्रसाद, रविंदर सिंह, हरीश कुमार पीके, सुंदर पाल सिंह, अनिल थापा, सनी ठाकुर, सुनील कुमार, यम बहादुर बुड्ढा, इंद्रवेश, रमेश कुमार, नीरज कुमार, संदीप कुरुप, कृष्ण दत्त तिवारी, रोहित शुक्ला, अखिल राधाकृष्णन, रविंदर कुमार (सेवानिवृत्त), त्रिलोक सिंह (सेवानिवृत्त), राम निवास गुर्जर, मोहम्मद यकूब खान, सुनील कुमार, राजिंदर कुमार, सतेंद्र सिंह, जगतार सिंह, कुलविंदर सिंह, रमेश सिंह धामी, रूपन प्रधान, रईस एएच लोन, सुनीत कुमार, रवि सिंह, शक्ति नंदन त्रिपाठी, अमन कुमार और नीतीश त्यागी को वीरता में सेना पदक प्रदान किए गए। विशिष्ट सेवाओं के लिए मेजर जनरल संजीव बजाज (सेवानिवृत्त), मेजर जनरल हरविजय सिंह (सेवानिवृत्त), एससपीआर लेट अमनदीप सिंह को सेना पदक प्रस्तुत किया गए। विशिष्ट सेना पदक मेजर जनरल विवेक कश्यप, कर्नल युदवीर सिंह सेखों, कर्नल मंजीत सिंह कूनर, कर्नल दीपेंद्र जसरोटिया, एसएम एंड हनी सुल्तान सिंह शेखावत और ब्रिगेडियर संजीव सैनी को प्रदान किए गए। हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर के कुछ सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी श्चिमी कमान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *