पिता के अलग वार्ड में होने के दौरान दिव्यांग किशोर की मौत
पेइचिंग । चीन में कोरोना वायरस के कहर के बीच एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां बुखार से पीडि़त पिता को कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका के कारण पृथक वार्ड में भेजे जाने के बाद उसके दिव्यांग बेटे की मौत हो गई। सेरेब्रल पल्सी के कारण यान चेंग वीलचेयर का मोहताज हो गया था और अपने हर काम के लिए दूसरों पर निर्भर था। वह बोल नहीं सकता था, चल नहीं सकता था और खुद खा भी नहीं पाता था।
चेंग के पिता यान शिआवेन को 22 जनवरी को बुखार आने के बाद और संभावित करॉना वायरस संक्रमण की आशंका के चलते अलग वार्ड में भेज दिया गया था। चेंग की मां की मौत कई साल पहले ही हो गई थी। जब उसके पिता को अलग वार्ड में भेज दिया गया तो उसके दैनिक कार्य करने और उसे खिलाने-पिलाने के लिए कोई भी घर पर नहीं था। शिआवेन ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की थी कि वे उसके घर जाएं और बच्चे का खयाल रखें, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
होंगान काउंटी सरकार के एक बयान के अनुसार किशोर की मौत 29 जनवरी को हो गई थी। काउंटी सरकार ने कहा, यान शिओवन अलग वार्ड में होने के कारण अपने बेटे यान चेंग की देखभाल नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने अपने रिश्तेदारों, गांव के लोगों और चिकित्सकों से यान चेंग का ध्यान रखने की अपील की थी।
अधिकारियों ने बताया कि कम्यूनिस्ट पार्टी के स्थानीय नेता और महापौर को जिम्मेदारी निभाने में विफल रहने के कारण बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। चीन में इस वायरस के कारण 425 लोगों की जान जा चुकी है और 20,438 मामलों की पुष्टि हुई है।