खूबसूरत और जवां दिखने के लिए स्मार्ट हेयर कट अपनाएं
एक हेयर स्टाइल जहां आपके लुक में नयापन लाता है तो वहीं आप हेयर क्ट के महत्व को समझ सकती हैं। सही हेयर कट आपके पूरे लुक को बदलने का काम करता है। अलग-अलग हेयर कट्स केवल आपके बालों या चेहरे में ही बदलाव नहीं लाते, बल्कि वो आपका पूरा लुक अट्रैक्टिव बना देते हैं।
मेसी स्टाइल
इस स्टाइल को अपनाने में जरा भी न घबराएं। यह हेयर स्टाइल हर उम्र की लेडीज पर खूबसूरत लगता है। ऐसा लुक पाने के लिए अपने बालों को एक साइड करके बांधे, मेसी लुक पाने के लिए चोटी को हल्के हाथों से खींचकर थोड़ा सा खोलें। यह हेयर स्टाइल आपके फीचर्स को उभारता है और उम्र को भी कम दिखाने में मदद करता है। डेनिम और साड़ी पर यह हेयर स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है।
शॉर्ट कट
यह कट हमेशा चलन में रहा है। बाल चाहे पतले हों या मोटे, यह हर टेक्सचर पर जंचता है। इससे आप युवा नजर आएंगी। ऐसे बालों को सेट करन में टाइम भी लगता है, बिजी गर्ल्स इसे ट्राई करें।
फ्रिंज कट
फ्रिंज हेयर कट इन दिनों ट्रेंड में है। एक बेहतरीन फ्रिंज स्टाइल कट आपके चेहरे की रौनक को चार गुना बढ़ा देता है। जिससे आपको जवां दिखने में मदद मिलती है। यह एक ऐसा हेयर कट है, जो सभी फेस कट पर अट्रैक्टिव दिखता है। यह कट आपकी उम्र दस साल तक घटा देता है। इस कट के साथ कई तरह के हेयर स्टाइल बनाए जा सकते हैं। कोशिश करें कि बन न बनाएं, इससे उम्र ज्यादा लगती है।
जरूरी टिप्स
रूखे-सूखे बाल आपके चेहरे की रौनक छीन लेते हैं। बालों को हेल्दी बनाने के लिए आप एक अच्छे शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। बालों की चमक के लिए बीच से लेकर सिरों तक, सीरम या कंडीशनर के साथ थोड़ा सीरम एड करके बालों को मुलायम व शाइनी बनाया जा सकता है। यंगर लुक के लिए डैमेज और दो-मुंहे बालों को महीने में एक बार जरूर ट्रिम करवाएं।