बीएसएनएल के डिप्टी जनरल मैनेजर के बंद घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी
जीएमएस रोड स्थित जनकपुरी इंजीनियर्स एनक्लेव में बीएसएनएल के डिप्टी जनरल मैनेजर के बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने नकदी समेत लाखों की ज्वेलरी पार कर दी। मामले में वसंत विहार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार, अवनीश कुमार शर्मा बीएसएनएल में डीजीएम के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती गुरुवार को उनकी पत्नी का ऑपरेशन होना था। लिहाजा सुबह के समय घर पर ताला लगाकर वह परिवार के साथ सिनर्जी अस्पताल चले गए। वहां से रात करीब पौने बारह बजे लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे के ताला टूटा हुआ। भीतर जाकर देखा तो आलमारी खुली हुई और उसका लॉकर टूटा पड़ा था।
डीजीएम के अनुसार, करीब पौने चार लाख की सोने-चांदी की ज्वैलरी और करीब 1.28 लाख रुपये नकद चोरी हो चुके थे। ज्वैलरी के खाली बाक्स घर के पीछे खेत में पड़े मिले। डीजीएम ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से फिंगर प्रिंट आदि उठाए। एसओ वसंत विहार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई जा रही है। चोरों के बारे में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
एक और बंद घर के ताले टूटे
शहर कोतवाली के खुड़बुड़ा में भी एक बंद घर में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार, मयंक कुमार निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला बीते 15 नवंबर को किसी काम से दिल्ली गए थे। घर पर तभी से ताला लगा हुआ था। मंगलवार को वह देहरादून लौटे तो देखा कि घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
भीतर जाकर देखा तो सभी कीमती सामान गायब थे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फिंगर प्रिंट आदि उठाए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है। पुलिस का कहना है कि घर काफी दिनों से बंद था। कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि चोरों के बारे में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। घटना में चोरी गए सामान के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।